एक लड़के ने अपने पिताजी से कहा की राजनीति में आना चाहता हूँ, क्या करूं?
पिताजी ने कहा की घर की छत पर चढ़ जा और वहां से नीचे कूद जा…
चिंता मत कर, मैं नीचे खड़ा हूँ, पकड़ लूँगा।
बेटा अपने पिताजी की बात मान कर कूद गया, पिताजी ने पकड़ा नहीं…
और बेटे की टांग टूट गयी।
पिताजी ने कहा “राजनीति का पहला सबक…
भरोसा तो अपने बाप का भी नहीं करना।”